मिसकॉल है क्या ??

Author Photo Sudhakar Kumar Fri 28th Nov 2014      Write your Story
missed-call-alerts-inner.jpg
मिसकॉल है क्या ?
फोन पर कुछ सेकण्ड बजकर आपके फोन छूने
से पहले ही कट जाने वाले कॉल को मिसकॉल
कहते हैं।
मिसकॉल की उत्पत्ति कैसे हुई?
इसकी उत्पत्ति को लेकर अनुसंधानकर्ताओं
और इतिहासकारों में काफी मतभेद हैं,कुछ लोग
इसे किसी कंजूस के दिमाग की उपज बताते हैं
तो कुछ लोगों के अनुसार बीसवीं सदी के
आखिरी वर्षों में कैलिफोर्निया के
किसी उपवन में एक व्यापारी के हाथ से फोन
छूटकर गिरकर आधे में कट जाने के कारण
इसकी उत्पत्ति हुई। भारतीय
इतिहासकारों की माने
तो सिन्धुघाटी सभ्यता से जुड़ी खुदाई के
दौरान लोथल में उन्हें मर्तबान में बंद एक
कबूतर के अस्थिपंजर के साथ
कोरा ताम्रपत्र मिला है,जिसे पहला मिसकॉल
माना जा सकता है ।
मिसकॉल कितने प्रकार के होते हैं?
कई बार कॉल सिर्फ इसलिए मिस्ड
हो जाती है क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन
के समीप उपस्थित नहीं होते,ऐसे में पूरे समय
बजकर छूटने वाली कॉल को ‘स्वाभाविक
मिसकॉल’ कहते हैं।
कई बार ऑफिस,मीटिंग,कार या गर्लफ्रेण्ड
की निगरानी में होने के कारण आप चाहते हुए
भी फोन नहीं उठा पाते इसे ‘परिस्थितिजन्य
मिसकॉल’ कहते हैं।
लेकिन अक्सर योजनाबद्ध तरीके से सेकण्ड
के लघुतम अंतराल का ध्यान और अनुमान
लगाकर उठाने के पहले काटे गए कॉल
को ‘इरादतन मिसकॉल’ कहते हैं।
मिसकॉल करता कौन है?
मिसकॉल कोई भी कर
सकता है,आपकी गर्लफ्रेण्ड,पडो
सी,रिश्तेदार,मिर्जापुर वाली बुआ
का बेटा,ऑफिस का सहकर्मी,मकानमालिक
कोई भी,किसी पर
भी भरोसा नहीं किया जा सकता,हो सकता है
आप जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास करते
हों वो भी आपके साथ विश्वासघात कर जाए
और आपको मिसकॉल कर दे।
कोई मिसकॉल करता ही क्यों है?
कई कारण है,कुछ लोग देश और समाज
को काफी कुछ देना चाहते हैं पर सिर्फ
मिसकॉल दे पाते हैं,कुछ लोग मजबूरी में
मिसकॉल करते हैं क्योंकि उनके फोन में बैलेंस
ही इतना बचता है कि वो बस मिसकॉल कर
पाते हैं। कुछ लोग मोबाइल में बैलेंस डलवाकर
सामने वाले को फोन करना पैसे
की बर्बादी मानते हैं तो कुछ लोग कंजूसी के
चलते मिसकॉल करते हैं । कई बार मिसकॉल
लोगों के मूड के हिसाब से आते हैं,अगर फोन
पर की जाने वाली बात से आपका भला होने
वाला है तो आपको मिसकॉल किया जाता है
वर्ना कॉल। कुछ लोग हिचकिचाहट की वजह
से मिसकॉल करते हैं,कि कहीं आप व्यस्त
हों और फोन की वजह से आपका जरुरी काम न
छूट जाए,मिसकॉल देख आप समय मिलने पर
कॉल कर लेंगे ।
कुछ लोग मितव्ययी होते हैं पर कंजूस
नहीं इसलिए वो मिसकॉल करके पहले
आपको सतर्क करते हैं जब आप अपने सारे
काम छोड़कर फोन तक आते हैं वो कॉल कर देते
हैं,कुछ लोग हीनभावना से दबे होते हैं,उन्हें
लगता है कि अगर वो आपको अपने खर्चे पर
कॉल करेंगे तो ये आपका अपमान होगा ।
और सबसे अंत में वो मिसकॉल
जो अधिकारपूर्वक की जाती हैं,ऐसी कॉल
अक्सर बीवियों और गर्लफ्रेण्ड की ओर से
आती हैं,ऐसी कॉल आने पर उसके मिस होने से
पहले कट कर वापिस लगाना होता है ।
मिसकॉल का साहित्य में क्या योगदान
रहा है?
मिसकॉल किताबों और मोबाइल की कॉललॉग
से निकल म्यूजिक गैलरी तक पहुँच
गया है,भोजपुरी गानों की अमृतवर्षा के बीच
आप ‘मिसकॉल मार रही हो चुम्बन
की अभिलाषी हो,का हो?’ भावार्थ वाले गीत
सुन सकते हैं,हालांकि बिहार पुलिस के नए
नियम के बाद कि महिलाओं को मिसकॉल करने
पर जेल भी हो सकती है इसके निहितार्थ बदल
गए हैं।
बॉलीवुड में भी इसे हाथों-हाथ स्वीकार
किया गया है, यहाँ तक कि परम पूजनीय ‘भाई’
सलमान खान ने खुद बेल्ट हिला-हिलाकर
संकेत किया है ‘बालिकाएं पटाएंगे हम
मिसकॉल से,तेरे चित्र को हृदय से मित्र
चस्पा कर लेंगे फेविकॉल से ’।
मिसकॉल से निज़ात कैसे पाएं?
मिसकॉल लाइलाज़ है,बचाव ही उपचार है।
मिसकॉल से बचने जाएंगे तो कई जरुरी कॉल्स
छूट जाएंगी,अपना दिल बड़ा कीजिये और जेब
ढ़ीली,रोज सुबह योग कीजिये
एकाग्रता बढाइये,यू-ट्यूब पर जोंटी रोड्स
और कैफ के कैचेज देखकर अपना रिएक्शन
टाइम बढाइये,कॉल्स को मिस होने के पहले
ही उठाइए,और अगर सफल न हो सके और
आपका कोई काम न अटक रहा हो तो कॉल
करने की जाय खुद ही मिसकॉल करना शुरू कर
दीजिये।

My Real true Love story .....Hum tere bin ab reh nahi payenge

Author  Photo Mraj Jadeja   (Tue 24th Mar 2015) My Real true Love story .....Hum tere bin ab reh nahi payenge
My Love Story ...


Mera naam ...M'Raj sinh Jadeja....hae USS samay ki baat hai ...jb maine apni 12th ki Exam Ke baad First tym Fb join kiya tha ....tb Maine Ek ladki ko Frndrqst Bheji ...Name Uska Priyanshi (Badla hua name) ...5 Aug 2011 ....4:08 pm ko usne mera frnd rqst accept kiya...a.... Read More

उस से पहली मुलाकात

Author  Photo Sumit Kumar   (Fri 28th Nov 2014) उस से पहली मुलाकात
बहुत दिनों बाद मिले थे, मिले क्या थे समझिये जैसे अन्धे को आखें और प्यासे को पानी मिल गया हो!
इतने दिनों बाद उनसे मिल कर और उसकी हालत देख कर दिल भर आया!
पुरानी याद फिर जग गयी और मुझे उससे अपनी पहली मुलाकात याद आ गयी!

वो भी क्या दिन था, जब यों ही उसकी खरीदारी के बीच मै उसको बेहद नापसन्द एक सब.... Read More

So, you are very wealthy

Author  Photo Kazeronnie Mak   (Sat 26th May 2018) So, you are very wealthy
A young man muttered at his bad luck and penniless.
He frowned all days.
A wise senior came across to talk to him,
‘Hey kiddy, why are you so unhappy ?’
‘I don’t understand why I’m so poor always !’ he said.
‘Poor ? I think you are very wealthy !’ the wise senior said sincerely.
The young man puzzled, ‘Why are you saying like that ?’
The wise senior asked,
‘Suppose someone offers you one thousand dollars to cut your finger off.
Will you do that ?’.... Read More

आधा बुना स्वैटर

Author  Photo Somya Saraswat   (Tue 17th Jan 2017) आधा बुना स्वैटर
किस्मत ने मिलाया मुझे तुझसे, खुशी और ख्वाईशो ने मुझे तेरे पल्लू मे बांध दिया
फिर क्या खता की किस्मत ने मुझसे, तेरे लायक नही शायद, ईतनी जल्दी करार दीया।
भूला नही हूँ मै तुझे, तेरी याद मे सारी जिन्दगी बिताऊगा
कमजोर नही हुँ मै, जो इतनी जल्दी हार जाऊगा।
ये कहानी है, उन दो प्रेमीयो की जिनकी प्रेम .... Read More

Stupid Answers for Stupid Questions

Author  Photo Anonymous User   (Tue 12th Apr 2016) Stupid Answers for Stupid Questions
Stupid Answers for Stupid Questions:
1. Someone calls you at 2 am in
the night and ask you "are you sleeping?"
Ans: no, I’m picking beans.
2. You're making out with a girl
then you start pulling her pants then she asks;
what are you trying to do?
Ans: I want to wash them for you
3. They see you coming out of the bathroom,
wet; ''did you just have a bath?''.... Read More

विरानी दुनिया

Author  Photo Shrivastva MK   (Mon 23rd Oct 2017) विरानी दुनिया
तेरी एक ज़ख्म ने मुझे दर्द में जीना सीखा दिया,
मेरी सुंदर दुनिया को एक वीराना देश बना दिया,
आज मैंने अपनी कहानी की सुरुआत इन दो पंक्तियों से किया है ,पता है क्यों??
क्योंकि इन दो पंक्ति में ही मेरी पूरी कहानी छुपी हुई है।
कुछ अलग थी मेरी ज़िंदगी,न कोई दर्द न कोई गम का साया था,
खुश था मैं और अपने .... Read More

The world beyond

Author  Photo Rounaksinghwaddalia   (Sun 13th Nov 2016) The world beyond
The world beyond
A group of children were born to be destined of adventure and fun then they saved the world the name these heroes are and how their adventure began as Danny and sis sally and his friend’s max , Jonny , Daniel ,henry and Trixie ‘Shina then it happened the night Danny was going to drink water the fourth time a portal opened and took him in with his sis as in the other places his friends were taken in as well as a boy from USA and then as Danny came in he saw.... Read More

शैतान बच्चा

Author  Photo Prince   (Fri 11th Mar 2016) शैतान बच्चा
साधू : बेटा आप मुझे
थोड़ा सा
पानी पिला देंगे..!!
.
.
बच्चा : अगर लस्सी हो जाये
तो..!!
.
.
साधू : तब तो बहुत.... Read More

For you

Author  Photo Manisha Banerjee   (Tue 3rd Mar 2015) For you
For you!
Sunday, 3.30 PM, blazing sun, clear sky, butterflies in stomach, lots of expectations, so many feelings for the upcoming moment and finally the boy in an off white shirt and a black denims on a passion plus was right in front of me. In a moment without a second thought I got on it, no looking back henceforth, oh !! that evening blessed us with a lot of wow moments. Yes, the expectation was fulfilled. After six months of touch over the phone brought the first meeting with his proposal..... Read More