राहुल गांधी की राजनीतिक असफलता के लिए दोषी कौन ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Tue 5th Sep 2017      Write your Article
rahul-gandhi-political-career.jpg
कहीं राहुल गांधी जी की राजनीतिक असफलता के दोषी कांग्रेस में लम्बे समय से कब्जा किये बैठे मठाधीश तो नहीं ? क्या अब समय आ गया है राहुल गांधी की ताजपोशी का ?
शायद यही शीर्षक ज्यादा फिट बैठता है कि राहुल गाँधी जी की राजनीतिक असफलता के पीछे कांग्रेस में लंबे समय से कब्जा किये बैठे वो मठाधीश तो नहीं-
जो कि अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सोनिया जी प्रियंका जी और राहुल जी को प्रदेश और जिलों के बारे में गलत सलाह और गलत रिपोर्ट पेश कर एवम अपने प्रदेशों में और जिलों में बैठे चाटुकार समर्थकों के जरिये कांग्रेस में गुटबन्दी फैला कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं ।

क्या कांग्रेस की असफलता में राहुल गांधी जी का हाथ है क्या राहुल जी के बहाने कांग्रेस को कमजोर कर कांग्रेस को खत्म कर कांग्रेस पर कब्जा करने की साजिश तो नहीं रची जा रही कौन हो सकते हैं वो साजिश कर्ता क्या विपक्षी दल या अपने ही बीच के लोग-
मेरा मानना है कि राजनीतिक संगठन का दायरा विशाल होता है और इस विशाल दायरे की असफलता का ठीकरा किसी एक व्यक्ति पर फोड़ना जायज नहीं है ।
अब क्योंकि संगठन एक टीम वर्क है अब हर जिले या हर प्रदेश में तो शायद राहुल जी हर जगह या हर समय तो नहीं जा सकते वहां उन जिले और उन शहर के कप्तान बनाये जाते हैं और ये उन शहर और जिले के कप्तान की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने जिले और शहर में पार्टी को मजबूत करें ।
इसी प्रकार प्रदेश के कप्तान बनाये जाते हैं ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि उनके प्रदेश में किस जिले या शहर के कप्तान पार्टी पर बोझ बन गए हैं और सही तरीके से पार्टी की बात और जनता के बीच रहकर उनकी लड़ाई लड़ने में नाकाम हो रहे हैं ।

कांग्रेस की राज्यों में हार दर हार या सीटें ज्यादा आने के बावजूद सरकार न बना पाने से ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि कांग्रेस के अंदरखाने चल क्या रहा है क्यों कांग्रेस सियासत के हर मोर्चे पर पिछड़ रही है कहीं ऐसा तो नहीं कांग्रेस के अंदर ही राहुल जी को फेलियर साबित करने का खेल रचा जा रहा हो पर इस साजिश का मास्टरमाइंड कौन है ? क्या विपक्षी दल या अपने ही बीच के लोग । कड़ी से कड़ी जोड़ने पर कुछ तो नहीं बहुत बड़ी गड़बड़ नजर आ रही है । राहुल जी को इन सब कड़ियों पर अब ध्यान देना होगा ।

मठाधीशों द्वारा पार्टी हाईकमान को सही तथ्यों से अवगत न कराना-
प्रायः देखा जाता है पार्टी के अंदर चाटुकार लोगों का बोलबाला रहता है और वो चाटुकर लोग किसी न किसी बड़े मठाधीश नेता के कृपा पात्र भी होते हैं अब यहां वो मठाधीश नेता हाईकमान को गुमराह कर और गलत सलाह के जरिये संघर्षशील लोगों पर उन चाटुकर लोगों को काबिज करा देते हैं ।

क्या हाईकमान स्तर से भी तीन जगह से अलग अलग सलाह देने के लिए मठाधीश काबिज हैं-

मेरा मानना है शायद कांग्रेस में सोनिया जी प्रियंका जी और राहुल जी सहित तीनों जगह की अलग अलग हाजिरी लगाने वाले मठाधीश नेता काबिज हैं ।
जो शायद समय समय पर अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सोनिया जी और प्रियंका जी को गलत सलाह देते हैं और उन गलत सलाह और अदूरदर्शी फैसलों से हुई असफलता का ठीकरा राजनीतिज्ञों की नजर में और जनता की नजर में राहुल जी पर फूटता है ।
शायद उ प्र का काँग्रेस और सपा का गठबंधन एक अदूरदर्शी फैसला ही था जिसका परिणाम सबके सामने है और उस हार का ठीकरा भी राहुल जी के सर ही फूटा ।
क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना है राहुल जी ने गठबंधन की राजनीति को कभी पसन्द नहीं किया । अब क्योंकि उ प्र के सपा शासन की कानून व्यवस्था और सपा की घर की लड़ाई सबको दिख रही थी फिर भी इतना नीचे गिर कर आखिरी समय मे गठबंधन हुआ ।
मैं नहीं मानता कि इस सपा कांग्रेस गठबंधन के लिए राहुल जी की मर्जी रही होगी यहां भी उन मठाधीशों का ही खेल नजर आता है जिन्होंने सोनिया जी और प्रियंका जी के दरवाजे पर दस्तक दे दे कर गुमराह कर उनसे ये गठबंधन कराने में सफलता हासिल कर ली होगी लेकिन हार का एक बार फिर ठीकरा राहुल जी के सर ही फूटा ।
अब समय आ गया है राहुल गाँधी जी की अध्यक्ष की ताजपोशी का-
कांग्रेस में क्योंकि संगठन के चुनाव चल रहे हैं और लोकसभा का चुनाव जो कि 2019 में है । लोगों की नजर में शायद प्रत्यक्ष रूप से राहुल जी ही पार्टी के फैसले ले रहे हैं ।
पर मेरा मानना है कि जब भी कोई निर्णायक फैसला या सलाह या मशविरा होता है वहां कांग्रेस में बैठे मठाधीश सोनिया जी और प्रियंका जी को गुमराह कर अपनी मनमर्जी के फैसले पर मुहर लगवा लेते हैं और उस असफलता का ठीकरा भी राहुल जी पर ही फूटता है ।
वर्ना क्या कारण है कि कांग्रेस गोवा मणिपुर में सरकार नहीं बना पाई क्या कर रहे थे वो मठाधीश और क्यों टूटा बिहार का गठबंधन क्या सो रहे थे
पं संजय शर्मा की कलम से

हमें गर्व है अपनी माटी पर

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) हमें गर्व है अपनी माटी पर
हमें गर्व है अपनी माटी पर
जहां शूरवीरों ने ही जन्म लिया
और आजादी की खातिर ही
उन वीरों ने संघर्ष किया
देश प्रेम उनके खून में था
अपने खून से माटी को तिलक किया
और फांसी को आजादी का
भोग समझकर ग्रहण किया
जहां कृष्ण भक्ति में मीरा ने
जहर का प्याला ग्रहण किया.... Read More

CHALE GYE WO MERA DIL TODKAR

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) CHALE GYE WO MERA DIL TODKAR
Nam ho jati Hai aankhey
Ye baat soch kar,
Kyun chale jate Hai log
Aksar kisi ka dil tod Kar,
Jite Zindagi bhi ban jati maut us din
Jis din chale jate wo Pal kisi ki saans ban Kar,

Khele jate Hai es duniya me
Dil ka zajbat ban Kar,
Dete Hai dhokha yaha log aksa.... Read More

जिंदगी के फ़साने

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 8th May 2016) जिंदगी के फ़साने
ये जिंदगी के फ़साने हैं
जहाँ कुछ दर्द है दिल में
बाकि सब बहाने हैं
सोचते हर ख़ुशी अपनी
यही तो तराने हैं
पल में खाक हर उम्मीद
यही न वो जाने हैं
चैन छीन गया उनका
कैसे दीवाने हैं
कुछ पल सुकून के नहीं.... Read More

Jindgi Ke Kuchh Pal

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 31st Jan 2015) Jindgi Ke Kuchh Pal
Apne kalam se tu koi geet likhta ja,
Raho mai tu apni meet likhta ja,
Mushkile to aayengi bahut si magar,
Par apne mukddar se tu apni takdeer likhta ja.

Apne haatho se pilade saki
To mai pee lu jara
Tuta hua ye dil hai mera
Tum kaho to usko see lu jata
Jindgi ke pal bhi ab to kam hai.... Read More

एक तौफा...For my dearest friend

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) एक तौफा...For my dearest friend
बड़ा अजीब है दास्तान-ए- प्यार का,
बिन लब्ज़ मोहब्बत-ए- इज़हार का,
बेशब्री से इंतेज़ार है हमे उस पल का
उस प्यारी परी, मौसम-ए- सदाबहार का,

इन होठों पर सजी रहे मुस्कान-ए-प्यार का,
इन दिलो मे बनी रहे तड़प-ए-बेक़रार का,
हर ख्वाइशें हमारी हो जाएंगी पूरी जब
आएंगी वो खूबसूरत पल-ए-इंतेज़ार का,
.... Read More

उठ रही है जो लपटे आग

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) उठ रही है जो लपटे आग
उठ रही है ये लपटे जो आग बन के
बुझ जायेगी मेरे अश्को से बरसात बन के

पूछना ज्जबा-ए -दिल से ये धुआँ-धुआँ क्यों है
कोई सुलगी है चिंगारी तेरी याद बन के..!




"सोनू मिश्रा".... Read More

माँ

Author  Photo Sanjeet Kumar Pathak   (Thu 13th Nov 2014) माँ
मुझे सुलाने की खातिर,
कई पहरों तक तुम लोरी गाई ….
अनजान तेरे दुःख से मै सोया,
जननी, इतना धैर्य कहाँ से लायी ?

मेरी दुनिया तुमने जन्नत कर दी,
अपनी खुशियों की बलि चढ़ाई,
ये जन्नत तुझसे बढ़ कर नहीं माँ,
माँ, इतना बलिदान कहाँ से लायी ?
.... Read More

इश्क़ की सिहाइया

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) इश्क़ की सिहाइया
इश्क़ की सिहाइया से तेरा नाम लिख दु,
हर जगह हर गली में सरेआम लिख दु,
वसियत से कीमती ये दिल अपना
उस खूबसूरत प्यार के नाम लिख दु,

इन मासूम नयन में आपको बसा लू,
अपने दिल का हाल आपको बता दु,
बस कुछ लमहात की ख्वाईश है आपके साथ,
ज़िन्दगी भर का प्यार आपके साथ चंद पलो में जता दु,
.... Read More

AAPKO KHUDA NE BADI FURSAT SE BANAYA HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) AAPKO KHUDA NE BADI FURSAT SE BANAYA HAI
Aapko khuda ne badi fursat se banaya hai,
Etni pyari si muskan aapke hothon par sajaya hai,
Aapki ye sararati aankhon ne,
Har pal ko khushnuma aur khubsurat banaya hai,

Aapne Ghar ko mandir banaya hai,
Maat-Pita Ki sewa kar unhe bhagwan ka darja dilaya hai,
Aap najane kis mitti Ki bani ho,
.... Read More