मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 10th Sep 2017      Write your Article
modi-ji-aur-vivadit-mudde-cholee-daman-ka-sath.jpg
Saturday, 14 January 2017
मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ
मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ इसमें कोई शक नहीं गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई विवाद उनके साथ जुड़े जिस कारण से उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने भी उनको राजधर्म का पालन करने की सलाह दी थी । इसके बाद मुस्लिम धर्म के कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म की पवित्र टोपी को पहनने से इंकार करने का मामला हो वगैरह वगैरह ।
अब जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं विवादित बयान या उनके लागू किये गए किसी भी फरमान पर विवाद तो पैदा होते ही रहे हैं ।
चुनावी सरगर्मियों की सुगबुगाहट में हाल के दिनों से विवाद कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ गये ।
शुरआत हुई सैनिक से न मिलने देने पर राहुल जी की गिरफ्तारी से इस मुद्दे पर जमकर सियासत हुई मोदी जी की टी आर पी बढ़ी खूब चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार सैनिकों की बहादुरी का तमगा अपने सिर माथे लगाती नजर आई और इस सर्जीकल स्ट्राइक का सेहरा मोदी जी के सिर देते हुए देश भर में अपने होर्डिंग तक लगवा डाले इन मुद्दों पर भी जमकर सियासत और बवाल हुए ।
अब मोदी जी ने हर पुराने मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए दूसरा मुद्दा यानि नोटों की सर्जिकल स्ट्राइक इस पर भी जमकर देश भर में जनता और राजनितिक दलों द्वारा बवाल हुए ये भी किसी से छिपा नहीं पर हर बार की तरह हर विवादित मुद्दे पर मोदी सरकार बस आपस में ही अपनी पीठ ठोकते नजर आये और अपने हर फरमान या कार्य को सही साबित करने का असफल प्रयास करते रहे ।
अब एक और विवादित कदम खादी उद्योग के कलेंडर से गाँधी जी के चरखा कातते चित्र को हटा अपना चित्र लगा कर मोदी जी ने नोटबन्दी के मुद्दे को ठंडा करने के लिए नए विवाद को जन्म दे दिया ।
अब बीजेपी के लोगों का ये कहना कि खादी को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी का चित्र लगाया गया है तो मेरा कहना है कि ऐसा तो वो गाँधी जी का चित्र हटाये बिना भी कर सकते थे गाँधी जी के चित्र के साथ जहां उनका दिल करता वहां मोदी जी अपना फ़ोटो लगा लेते ।
अब क्योंकि नोटबन्दी का मुद्दा उनके गले की हड्डी बन गया था इसलिए उसे हल्का करने के लिए ये नया विवाद जानबूझकर पैदा किया गया ।
और हो सकता है आने वाले दिनोँ में नोट पर से गाँधी जी का चित्र हटाकर मोदी जी स्वयं का चित्र लगवा दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ है ।
अब बात करते हैं इन सारी बातों के भावार्थ और निष्कर्ष की क्या मोदी जी के हर कदम या फरमान पर विवाद क्यों होता है क्या मोदी जी जानबूझकर विवाद पैदा करने वाले मुद्दों को हवा देते हैं ।
अब तक के क्रियाकलापों से तो यही साबित होता है कि मोदी जी ऐसा जानबूझकर करते हैं जिससे उनकी खुद की टी आर पी तो बढ़ती ही है और उनकी चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो जाता है और इसके अलावा जो मुद्दा उनकी सरकार के गले की हड्डी बनना शुरू हो जाता है तो उस पुराने मुद्दे से ध्यान बंटाने के लिए दूसरा विवाद जान बूझकर पैदा कर दिया जाता है ।
कहावत है कि बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हो गया बस मोदी जी यही पैटर्न अपनाये हुए हैं ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Ye Meri Uljhan

Author  Photo Uma   (Mon 8th May 2017) Ye Meri Uljhan
ye uljhan hai meri
suljhaye koi
rishtain hai atoot
ya phir komal dhaga koi

koi raah ka musafir
ban jata hai sachcha dost
saath jivan bhar rahne wala ban jata hai gair koi

kaise suljhe ye uljhan.... Read More

Duniya ke rang ek sacchai

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Duniya ke rang ek sacchai
Surat ko badalte dekha hai
Seerat ko badalte dekha hai
Hamne to is jalim duniya ki
Neeyat ko badalte dekha hai
Roop badalte dekha hai
Aur rang badalte dekha hai
Kuchh logo ka hamne to
Rang dang bhi badalte dekha hai
Chaal badalte dekha hai
Aur dhaal badalte dekha hai.... Read More

हमें गर्व है अपनी माटी पर

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) हमें गर्व है अपनी माटी पर
हमें गर्व है अपनी माटी पर
जहां शूरवीरों ने ही जन्म लिया
और आजादी की खातिर ही
उन वीरों ने संघर्ष किया
देश प्रेम उनके खून में था
अपने खून से माटी को तिलक किया
और फांसी को आजादी का
भोग समझकर ग्रहण किया
जहां कृष्ण भक्ति में मीरा ने
जहर का प्याला ग्रहण किया.... Read More

MERI ZINDAGI AAJ UDAS HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) MERI ZINDAGI AAJ UDAS HAI
Meri zindagi aaj udas hai,
Ye Khushi ke pal bhi mujhse nirash hai,
Tut jate hain wo har sapne,
Jab tutata kisi ka vishwas hai,
Jab tutata kisi ka vishwas hai....

wo khile Phul aaj murjha gye hain tujhe yaad kar,
Kyon ojhal ho gye ho tum in aankhon me aansoo bhar,
Sisak-sisak ke puchh raha h.... Read More

जिंदगी इक धुआँ

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 12th May 2016) जिंदगी इक धुआँ
जिंदगी क्या है
वो इक धुएँ की तरह होती है
कब उड़ जाये
खुद को भी खबर नहीं होती है
रह जाता है राख का इक ढेर
जिसके लिए ये दुनिया रोती है

पं संजय शर्मा 'आक्रोश'.... Read More

Chal Musafir

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 31st Jan 2015) Chal Musafir
Chal musafir chalta ja
Duniya kam karta ja
Houslo se tu apni
Mushkile hal karta ja
Jindgi ke is safar par
Tu hi aage badta ja
Chal musafir chalta ja

Raste mai aayengi
Mushkile bahut si magar .... Read More

एक तौफा...For my dearest friend

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) एक तौफा...For my dearest friend
बड़ा अजीब है दास्तान-ए- प्यार का,
बिन लब्ज़ मोहब्बत-ए- इज़हार का,
बेशब्री से इंतेज़ार है हमे उस पल का
उस प्यारी परी, मौसम-ए- सदाबहार का,

इन होठों पर सजी रहे मुस्कान-ए-प्यार का,
इन दिलो मे बनी रहे तड़प-ए-बेक़रार का,
हर ख्वाइशें हमारी हो जाएंगी पूरी जब
आएंगी वो खूबसूरत पल-ए-इंतेज़ार का,
.... Read More

सपने

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 6th May 2016) सपने
नभ के बादल घुमड़ घुमड़ जब
आसमान पर छाये थे
कुछ ऐसी ही किस्मत लेकर
हम दुनिया में आये थे
हम तो अपनी आशाओं में
कुछ सपने बुनकर लाये थे
सपनों की उस बगिया के
कुछ फूल चुनकर लाये थे
गम नहीं इस बात का
कुछ दर्द यहाँ पर पाये थे.... Read More

विदुषी महिला

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Sat 6th Dec 2014) विदुषी महिला
एक अमीर आदमी की शादी विदुषी महिला से हुई।
आदमी हमेशा अपनी पत्नी से
तर्क-वितर्क में पराजित हो जाता था।
एक दिन पत्नी ने कहा की औरते, पुरूषो से
किसी मामले में कम नहीं होती।
पुरूष ने कहा ठिक है,
मैं दो साल के लिये तुमसे दूर जा रहा हूँ।
इन दो सालो में एक महल,व्यापार में मुनाफा और एक बच्चा पैदा कर .... Read More