पाठशाला या ठगशाला ? कितने सुरक्षित हैं बच्चे इन ठगशालाओं मे ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 10th Sep 2017      Write your Article
ryan-international-school-murder-inryan-international-school-praduyam-murder -case.jpg
Sunday, 10 September 2017
पाठशाला या ठगशाला ? कितने सुरक्षित हैं बच्चे इन ठशालाओं मे ?
रयान इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम में जिस प्रकार से छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई और जिसमे आरोपी बनाया गया कंडक्टर को ?
इसी प्रकार दिल्ली के पब्लिक स्कूल में छोटी बच्ची के साथ रेप जैसी दरिंदगी की घटना ने ये सोचने को विवश कर दिया कि कितने सुरक्षित है ये स्कूल ।
अभिवावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा के इन मंदिरों में भेजते हैं ।
जबकि हकीकत ये है कि यही शिक्षा के मंदिर रूपी पाठशालाएं अब ठगशालाओं के रूप में परिवर्तित हो चुकी हैं ।
रयान स्कूल के छात्र की हत्या और दिल्ली के स्कूल में बच्ची के साथ दरिंदगी इन घटनाओं ने समाज को भी सोचने को विवश कर दिया है।
रयान स्कूल की घटना को लेकर अभिवावकों ने आक्रोशित हो स्कूल के पास सिथत शराब के ठेके में आग लगा दी । पुलिस ने लाठीचार्ज कर अपनी असंवेदनशीलता को ही प्रकट किया ।
इसके अलावा गिरफ्तार स्कूल कडंक्टर ने स्कूल को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे भी किये और कहा कि उसके ऊपर स्कूल ने दबाव बनाया और अपने मनमाफिक बयान दिलाया ।
छात्र के परिवार द्वारा इस घटना की सी बी आई जांच की मांग की है ।
क्या है शिक्षा मंत्री के बयान के मायने-
शिक्षा मंत्री ने कहा कि रयान स्कूल की मान्यता रदद् नहीं होगी । मैं मंत्री जी से पूछना चाहता हूं जो स्कूल बच्चे की जान की हिफाजत न कर सके जहां बच्चे की हत्या जैसे जघन्य अपराध हो जाये और स्कूल के जिम्मेदार लोगों की संलिप्तता पाई जाये तो ऐसे स्कूल की मान्यता को जारी रख क्या अन्य बच्चों की जान को तो दाव पर नहीं लगाया जा रहा ।
शिक्षा का व्यवसायीकरण
आज जिस प्रकार से शिक्षा व्यापार बन चुकी है जगह जगह कुकुरमुत्तो की तरह स्कूलरूपी दुकाने क्या वो वाकई बच्चों का भविष्य संवार पाएंगी और जहाँ बड़े बड़े नामचीन स्कूल वहां तो और भी बुरा हाल है वहां तो बिना चढ़ावे यानि डोनेशन के बिना वहां एंट्री ही नहीं है ऐसे स्कूलों ने ही दलालो को पनपाने का काम किया है उस पर एक बात और की इन स्कुलो की अनाप शनाप फ़ीस जब इनका मन होता है फ़ीस मे बढ़ोत्तरी कर दी जाती है डेवलपमेंट के नाम पर बच्चों से फीस मे उगाही की जाती है
विद्यालयरूपी मंदिर अब व्यवसायिक केन्द्र बन कर रह गये है हर चीज मे दलाली किताबो के नाम पर पब्लिशर से दलाली यूनीफार्म मे दलाली अब तो ऐसा लगता है की ऐसे लोगो के लिए शिक्षा के व्यापारी के नाम पर शिक्षा के दलाल कहना ज्यादा उपयुक्त होगा ऐसे लोगो के हाथ में बच्चों का क्या भविष्य बनेगा जहाँ रुपया पैसा ही माई बाप हो ऐसे लोगो से हम क्या बच्चों का भविष्य बनाने की उम्मीद रख सकते है ।
मान्यता से शुरू होता भ्र्ष्टाचार का खेल-
ये बात जगजाहिर है कि स्कूलों की मान्यता से ही शुरू हो जाता है भ्र्ष्टाचार का खेल क्या मंत्री क्या शिक्षा विभाग सब जगह चढ़ावे का खेल है ।
शिक्षा विभाग के ऑफिस बने हैं भ्र्ष्टाचार का अड्डा-
शिक्षा विभाग कार्यालय भ्र्ष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं कोई भी फाइल या कोई कार्य जहाँ बच्चों के बोर्ड के फार्म हो या कोई भी मार्कशीट सम्बन्धी गलती हो बिना चढ़ावा दिए वहां कोई टस से मस नहीं होता ।
क्या शिक्षा विभाग के भ्र्ष्टाचार को सरकारी संरक्षण प्राप्त होता है-
ये बात बिल्कुल सत्य है जब मान्यता लेने से ही चढ़ावा शुरू हो जाता है नियमों को दरकिनार कर दिया जाता है ।
स्कूलों की जांच या उनका अवलोकन शिक्षा विभाग अपने कार्यालय में ही बैठकर कर लेता है ।
सरकारों को आज शिक्षा की पवित्रता पर पलीता लगाने वाली ठगशालाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और ऐसे स्कूलों की मान्यता को रद्द करना चाहिए जहां बच्चों की हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हुई हैं ।
इसके अलावा राजस्व की वसूली के चक्कर मे जिस प्रकार से स्कूल कालेज और मंदिरों के पास शराब के ठेके हैं उनको भी बंद कराने चाहिए ।
पं संजय शर्मा की कलम से

जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !

Author  Photo Vaibhav Dhange   (Sun 24th Sep 2017) जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !
लफ्ज़ नहीं थे मेरे पास कुछ कहने को,
जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !
युही चलते चलते रहोपे ,
तब तूने बड़ी मासूम नजरो से मुझको भी देखा था !
याद जब आता है वही दिन ,
तब उसी रास्ते पे फिरसे चलने का मन करता है !
बस एक तमन्ना दिल में रखकर ,
फिर आँखों से आखें चार करने का दिल करता है ! .... Read More

Fariyaad

Author  Photo Akshay   (Mon 24th Aug 2015) Fariyaad
Fariyaad..

Har lamha unhe yaad kiya karte hai,
Pal pal unpar barbaad kiya karte hai,
Phir bhi kya shikayat hai unhe?
Wo hamse Fariyaad kiya karte hai..

Unse ki mulaqaate! Hamare khwaab aabaad kiya karte hai,
Sambhalkar hum khud ko aazaad kiya karte hai,
Phir bhi kya fitrat hai unki?.... Read More

इश्क़ की सिहाइया

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) इश्क़ की सिहाइया
इश्क़ की सिहाइया से तेरा नाम लिख दु,
हर जगह हर गली में सरेआम लिख दु,
वसियत से कीमती ये दिल अपना
उस खूबसूरत प्यार के नाम लिख दु,

इन मासूम नयन में आपको बसा लू,
अपने दिल का हाल आपको बता दु,
बस कुछ लमहात की ख्वाईश है आपके साथ,
ज़िन्दगी भर का प्यार आपके साथ चंद पलो में जता दु,
.... Read More

Dil di dastaan...

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 3rd Sep 2017) Dil di dastaan...
Dil nu inna na sataya karo..
Inna dokha sehan karan di himmat nhi hai
Bada hi dard haunda hai..
Jaddo kisi da dil tutda Hai...
Aankh bhar aundi hai..

Dil andru hi kambda rehnda hai..
Jado koi dil te lagatar vaar krda hai...
Kisi di ankha vich nami vekh ke aa dil vo ro penda ae
Kisi nu tutd.... Read More

Jahan tak

Author  Photo Medha Sahay   (Mon 2nd Mar 2015) Jahan tak
Har pal saath rehna hai jab tak zindagi saath degi,
Teri Meri kahani ki kismat khud hi to likhna hai,
Yahin to chalna hai saath aur kahan kr rhe ho intezar tum,
Zindagi k is mauke ko ab na chodna ,
Ek baar jo choot gayi to phir kya pata mile na mile dobara,
Kyunki abhi hi to hai kal ka kya.... Read More

I LOVE YOU DEAR

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 28th Jul 2019) I LOVE YOU DEAR
Aapko paake aisa laga jaise humne apna khuda paa liya,

Kami zindagi mein nahi hai koi aapko deke rab ne sab de diya.



Zindagi ki har khushi mil gyi hai humein aap mile zindagi mil gayi,

Is dil ki har saans mein aapke dil ki dadhkane hain samayi.
.... Read More

TERE PYAR NE MUJHE PAGAL BNA DIYA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) TERE PYAR NE MUJHE PAGAL BNA DIYA
Tere pyar ne mujhe pagal bna diya ,
Tujhme khoye hain hum es kadar ki,
apna nam pata bhi bhula diya,
Jawane Se chhupa ke ki tujhse mohabbat ,
Par tune mujhe jawane se hi begana bna diya,
Tere pyar ne mujhe pagal bna diya....


Tere intezar me har pal ji raha hu ghut ghut
ke,.... Read More

आधा बुना स्वैटर

Author  Photo Somya Saraswat   (Tue 17th Jan 2017) आधा बुना स्वैटर
किस्मत ने मिलाया मुझे तुझसे, खुशी और ख्वाईशो ने मुझे तेरे पल्लू मे बांध दिया
फिर क्या खता की किस्मत ने मुझसे, तेरे लायक नही शायद, ईतनी जल्दी करार दीया।
भूला नही हूँ मै तुझे, तेरी याद मे सारी जिन्दगी बिताऊगा
कमजोर नही हुँ मै, जो इतनी जल्दी हार जाऊगा।
ये कहानी है, उन दो प्रेमीयो की जिनकी प्रेम .... Read More

Jindgi ik khwav hai

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Jindgi ik khwav hai
Jindgi ik khwav hai

To mout ik hakiqat

Kise kab aagosh mai lele

Ye uski apni fitrat

Meri raaho mai
.... Read More