क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गांधी परिवार का ही वंशवाद है ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Thu 14th Sep 2017      Write your Article
kya-bharatiye-raajneeti-me-sirf-gandhi-parivar-ka-hi-banshwaad-hain-part-1.jpg
क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गाँधी परिवार का ही वंशवाद है ? भाग (1)
भारतीय राजनीति में जब भी वंशवाद की बात चलती है तब सबसे पहले उंगली गाँधी परिवार पर ही उठती है ।

विपक्षी पार्टियों के नेताओं को गांधी परिवार का ही वंशवाद क्यों नजर आता है- ?

दरअसल विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दिक्कत गांधी परिवार को जनता से मिलने वाले उस भरोसे और प्यार से है जिस भरोसे के तहत देश की जनता ने कांग्रेस को 50 साल तक देश सम्भालने का जनादेश दिया ।

अब क्योंकि राहुल गांधी आज नहीं तो कल इस विरासत को संभालेंगे इसलिए विपक्ष और बीजेपी राहुल गांधी को वंशवाद और फेलियर कह खुद अपने डर को ही साबित करते नजर आते हैं ।
पण्डित जवाहर लाल नेहरू श्रीमती इंदिरा गांधी राजीव गाँधी संजय गाँधी श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गांधी ।
पण्डित जवाहर लाल नेहरू
आजादी की लड़ाई से शुरू किया सफर भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचा ।
श्रीमती इंदिरा गांधी
विश्व के पटल पर भारत की शक्ति का लोहा मनवाने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल मे भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ और आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाने को लेकर जिनकी हत्या हुई ।
संजय गांधी
संजय गांधी एक नई सोच के युवा नेता थे लेकिन काल ने युवावस्था में ही उनको अपनी ओर खींच लिया ।
राजीव गाँधी
संजय गांधी की असमय मृत्यु के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी उनको राजनीति में लेकर आईं इंदिराजी की हत्या के बाद राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने उनकी भविष्य की युवा सोच के चलते ही भारत मे कम्प्यूटर क्रांति का उदय हुआ था ।
लिट्टे आतंकवाद के चलते ही राजीव गांधी को अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा ।
श्रीमती सोनिया गाँधी
राजीव गाँधी की हत्या के बाद श्रीमती सोनिया गांधी ने कांग्रेस राजनीति से एक दूरी बना ली थी । राजीव गांधी की हत्या के बाद नरसिम्हाराव देश के प्रधानमंत्री बने सीताराम केसरी भी कांग्रेस अध्यक्ष बने ।
हकीकत ये है कि कांग्रेसियों को भी गाँधी परिवार की वैसखियों पर चलने की आदत हो गई है । इस बात को कांग्रेसी भी जानते हैं कि देश की जनता पर जो छाप गांधी परिवार की है वो किसी अन्य की नहीं ।
कांग्रेस का लगातार ग्राफ गिरता देख यही कांग्रेसी सोनिया गांधी के घर पर दस्तक देना शुरू हो गए थे और उनसे कांग्रेस की कमान संभालने की गुहार लगा रहे थे ।
राहुल गाँधी
राहुल गांधी भी अपने पिता जैसी युवा सोच वाले नेता के रूप में देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर राजनीति के मैदान में आये थे ।
राजनीति की इस निष्ठुर पिच पर राहुल गांधी ने सबसे पहले कांग्रेस के अंदर ही लोकतंत्र को बहाल करने का बीड़ा उठाया और कांग्रेस के अंदर फैली नेताओं की सुस्ती को कड़ाई से दूर करने का भी प्रयास किया ।
लेकिन राजनीति के इस पटल पर शायद कांग्रेस के अंदर ही एक वर्ग राहुल गांधी के कार्य करने की शैली पर ही प्रश्नचिन्ह लगाकर नाकामी की हवा देता रहा ।
इन सबका दुष्परिणाम ये रहा नाकामी की फैलाई गई वो हवा बहते बहते विपक्षी राजनीतिज्ञों के लिए एक हथियार बन गई ।

दरअसल विपक्षी नेताओं को राहुल गांधी की वंशावली से चिढ़ नहीं उन्हें इस बात का भय सताता है कि यदि इस गांधी ने जिस दिन टॉप गियर पकड़ लिया तो विपक्ष के संसद में फिर वही गिने चुने सांसद ही रह जाएंगे जो कभी पूर्व में आते थे ।
लेकिन राहुल गांधी इन सबकी परवाह किये बगैर अपने राजनीतिक स्वच्छता और मूल्यों की राजनीति के एजेंडे पर लगे रहे ।
अब क्योंकि राजनीति एक टीम वर्क होता है कांग्रेस नेताओं के अंदरखाने की सुस्ती और अहंकार को भी राहुल गांधी ने उठाकर मूल्यों और स्वच्छ राजनीति के अपने एजेंडे पर एक बार फिर मोहर लगा दी है ।
विपक्षी पार्टियों के नेताओं की वंशवाद की बेल
जिस प्रकार विपक्षी राजनैतिक पार्टियों के नेता राहुल गांधी को वंशवाद के लिए घेरने का प्रयास करते हैं क्या उनको राजनीति में अपने वंशवाद की बेल क्यों नहीं दिखाई देती ।
जैसे-राजनाथ सिंह उनके बेटे पंकज सिंह नीरज सिंह
रमन सिंह उनके बेटे अभिषेक सिंह
वसुंधरा राजे उनके बेटे दुष्यंत सिंह
वेदप्रकाश गोयल उनके बेटे पीयूष गोयल
कल्याण सिंह उनके बेटे राजवीर सिंह
लालू प्रसाद मुलायम सिंह खैर बहुत लंबी लिस्ट है राजनैतिक पार्टियों के नेताओं की ।
पं संजय शर्मा की कलम से

मैं बेगाना

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 5th Sep 2017) मैं बेगाना
खुद अपने ही वजूद का
फसाना बनकर रह गया
वक्त के निशाने का अब
निशाना बनाकर रह गया
फिर बेखुदी के आलम में
दीवाना बनकर रह गया
खुद अपनी ही जिंदगी में अब
बेगाना बनकर रह गया

पं संजय शर्मा "आक्रोश" .... Read More

My Real true Love story .....Hum tere bin ab reh nahi payenge

Author  Photo Mraj Jadeja   (Tue 24th Mar 2015) My Real true Love story .....Hum tere bin ab reh nahi payenge
My Love Story ...


Mera naam ...M'Raj sinh Jadeja....hae USS samay ki baat hai ...jb maine apni 12th ki Exam Ke baad First tym Fb join kiya tha ....tb Maine Ek ladki ko Frndrqst Bheji ...Name Uska Priyanshi (Badla hua name) ...5 Aug 2011 ....4:08 pm ko usne mera frnd rqst accept kiya...a.... Read More

Kismat

Author  Photo Pooja   (Sun 5th May 2019) Kismat
Humne apni kyuvaish ko
apni kismat bana liya.

Toote hue har sapne ko
apni zid bana liya.

Kaante to buhut aaye Raste main
Par humne har uss kante ko
apne pairo ka malham Bana liya!!.... Read More

जख़्म

Author  Photo Shrivastva MK   (Fri 13th Oct 2017) जख़्म
आज दो-चार बूँद आंसू के मुझे भी छलका लेने दो,
रो रहा हूँ मैं,दर्द के गीत मुझे भी गुनगुना लेने दो,
अब हसीन लमहात की ख्वाईश न रही,
ये ज़ख्म जो तूने दिया मुझे ,इसे खूबसूरत दुनिया से छुपा लेने दो,

क्यों किये इतने सारे वादें जब तोड़ के जाना ही था,
देके दर्द जुदाई का मुझे,मेरा दिल दुखाना ही था,
क्यों.... Read More

Mann

Author  Photo Uma   (Thu 11th May 2017) Mann
kabhi shaant nadi sa kabhi
kabhi chanchal bachhe jaisa

ye mann

kabhi pyaara meet sa
kabhi koi dushman door ka

ye mann
.... Read More

Meri kashti ko kinara n mila

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 2nd Feb 2015) Meri kashti ko kinara n mila
Meri kashti ko kinara n mila
Raahe manjil ko sahara n mila
Dunda usko to vo dobara n mila
Roshan jahan mai vo najara n mila
Meri kashti ko kinara n mila
Game dil ko to thhikana n mila
Uska bhi mujhe afsana n mila
Sacche saathi ka vo jamana n mila
Mujhko uska yaha aana n mila
Jahan se bhi us.... Read More

प्यारे सुभाष आजा

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) प्यारे सुभाष आजा
भारत में फिर से आजा
प्यारे सुभाष आजा
सोते हुए हैं फिर भी
आकर उन्हें जगा जा
बदले थे भेष तूने
कारण स्वतन्त्रता के
कहीं खान तू बना था
सूरत वो फिर दिखा जा
ये गाना औ बजाना
तेरे बिना है फीका.... Read More

MERI ZINDAGI SIRF TUMSE HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 7th Oct 2017) MERI ZINDAGI SIRF TUMSE HAI
Meri muskurahat sirf tum se hai,
Meri khushi sirf tum se hai,
Kyon anjaan banke itna tadpate ho mujhe ye jaankar bhi ki,
meri zindagi sirf tum se hai,
meri zindagi sirf tum se hai...

Aankhen nam kar kahan chale gye tum
yu bnake mujhe zinda lash,
sisak-sisak ke ro rha dil ye mera
banke wo d.... Read More

बेशक

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 12th May 2016) बेशक
अपनी नाकाम चाहत के
गुनहगार थे हम बेशक
पर तेरी ख्वाइशों के
तलवगार भी थे हम बेशक
तेरे हसीन ख्वावों के
मददगार थे हम बेशक
पर तेरी अधूरी फरमाइशों के
कर्जदार भी थे हम बेशक
अपने उसूलों के
दमदार थे हम बेशक.... Read More