अहमद पटेल तो बहाना है असल खेल तो विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना है

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 29th Oct 2017      Write your Article
Ahmed-Patel-to-bahana-hain-asal-khel-to-vikash-k-muddo-se-dhayan-hatana-hai.jpg
अहमद पटेल तो बहाना है असल खेल तो विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना है
गुजरात चुनाव की तारीख का एलान बेशक हाल ही में हुआ हो लेकिन राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात को फतह करने की कवायद पहले से ही शुरू हो गई थी ।
गुजरात चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है इसके अलावा शह और मात देने के लिए मोहरे इधर से उधर बैठाए भी जा रहे हैं । इसके अलावा शब्द बाणों के प्रहार भी गुजरात चुनाव को रोचक और कशमकश भरा बना रहे हैं ।
राहुल गांधी द्वारा जी एस टी को गब्बर सिंह टैक्स से अलंकृत करना भी चुनाव को रोमांचक बना रहा है । नोटबन्दी को लेकर भी राहुल गांधी के प्रहार जारी हैं इसके अलावा जय शाह के शाही विकास के मुद्दे ने भी राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोरीं ।
इधर मोदी जी को भी गुजरात को फतह करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है । विकास के मुद्दे पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने की चुनौती और नसीहत देते नजर आते हैं मोदी जी ।
इन सब चुनावी बिसातों के बीच ही गुजरात के सरदार पटेल अस्पताल के 2014 तक ट्रस्टी रहे कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के अस्पताल में लैब टेक्नीशियन रहे कासिम टिंबरवाला के आई एस आई एस से जुड़ा होने और गुजरात मे आतंकी घटनाओं को अपने एक और साथी उबेर अहमद मिर्जा जो सूरत जिला अदालत में वकील है के साथ अंजाम देने की साजिश रचने पर गुजरात ए टी एस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
आतंकी की गिरफ्तारी और उसके सरदार पटेल अस्पताल का पूर्व कर्मचारी होने एवम कभी उस अस्पताल के ट्रस्टी रहे अहमद पटेल पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधते हुए अहमद पटेल से इस्तीफे की मांग भी कर डाली और राहुल गांधी को भी इस मुद्दे पर घेरते हुए उनसे भी सफाई मांगी गई ।
कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए मोर्चा संभाला और खुद अहमद पटेल द्वारा भी सफाई के साथ ही आतंकी मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी है ।
अब यहां प्रश्न ये उठता है पकड़ा गया एक आतंकी कासिम टिंबरवाला सरदार पटेल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था जो अस्पताल की अपनी नोकरी से इस्तीफा भी दे चुका था और दूसरा पकड़ा गया आतंकी उबेर अहमद मिर्जा सूरत जिला अदालत में वकील है ।
बीजेपी नेता अहमद पटेल से तो जबाव और इस्तीफा मांग रहे हैं वैसे क्या कभी किसी बीजेपी के नेता ने आरोप पर इस्तीफा दिया है लालकृष्ण आडवाणी को बेशक इसका अपवाद कहा जा सकता है लेकिन आज लालकृष्ण आडवाणी की बीजेपी में क्या सिथति है लिखने की आवश्यकता नहीं है ।
अब दूसरा आतंकी उबेर अहमद मिर्जा जो सूरत जिला अदालत में वकील है उसका जबाव बीजेपी नेता किससे मांगेंगे और किसका इस्तीफा मांगेंगे इसको भी स्पष्ट कर दें ।

जबकि आतंकी कासिम के बारे में अहमद पटेल या राहुल गांधी से जबाव मांगने वाले क्या अपने किसी प्रतिष्ठान में नोकरी करने वाले की वो नोकरी के बाद क्या काला पीला कर रहा है ये जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं ।

किसी भी कर्मचारी का पुलिस द्वारा सत्यापन कराना प्रशासन और सरकार का काम है । गुजरात में सरकार बीजेपी की ही है ये भी बीजेपी को नहीं भूलना चाहिए ।

इसलिए गुजरात के मुख्यमंत्री को आतंकी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर जबाव खुद से अपनी पुलिस से अपने प्रशासन से और अपनी सरकार से अपनी एल आई यू से भी पूछना चाहिए कि दो सफेदपोश आतंकी एक लैब टेक्नीशियन और एक वकील उनकी सरकार की नाक के नीचे पाए जाते हैं अब तक क्या कर रही थी सरकार की इंटेलिजेंस ।

जबकि अहमद पटेल तो 2014 से उस अस्पताल के ट्रस्टी भी अब नहीं हैं रही बात कार्यक्रम कराने की उस अस्पताल में तो अहमद पटेल पूर्व ट्रस्टी तो आखिर रहे ही हैं उस अस्पताल के ये तो कोई मुद्दा भी नहीं है उनको कटघरे में खड़ा करने के लिए ।

आतंकी घटनाओं पर राजनीति न करने के उपदेश देने वाले बीजेपी के नेता खुद आतंकी गिरफ्तारी के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं ।
अब बीजेपी के नेता जब आतंकी गिरफ्तारी मुद्दे पर राजनीति कर ही रहे हैं तो प्रश्न पूछने से पहले अपने गिरेबाँ में झांकते हुए इन प्रश्नों के उत्तर भी देने की कृपा करें-
1. मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम जिनकी पत्नी विदेश से मुंबई आकर किनके शासन में बड़े ही आराम से फुर्र हो गई ?
2. नवाज शरीफ और मुशर्रफ को बिरयानी किसने खिलाई ?
3. जिन्ना की मजार पर मत्था टेकने कौन गया ?
4.जिन्ना पर किताब किसने लिखी ?
5. पाकिस्तान को छोटा भाई किसने बताया ?
6. पठानकोट हमले के बाद पाक एजेंसी का जांच दल किसके शासन में पठानकोट (भारत) आया ?
7. लाहौर बस लेकर कौन गया ?
8. नवाज शरीफ के नातिन के जन्मदिन पर बिन बुलाए कौन गया था ?
9. पाकिस्तान पी एम ने किस भारत के पी एम की माँ को साड़ी दी थी ?
10. संसद भवन में किनकी सरकार में आतंकवादी संसद भवन में घुस गए थे ?
अब सवाल तो और भी हैं लेकिन बीजेपी के नेता आतंकी पकड़े जाने पर कांग्रेस से सवाल बेशक पूछें कांग्रेस द्वारा उनको जबाव दिए भी गए हैं अब बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर बेशक कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करें लेकिन बीजेपी को भी सवालों के कटघरे में खुद को खड़ा होने का माद्दा भी दिखाना होगा और अब बीजेपी के नेताओं को उपरोक्त सवालों के जबाव देने का हौसला भी अब दिखाना चाहिए ।

आतंकी पकड़े जाने पर जिस प्रकार बीजेपी की ओर से सियासत का जाल फेंका जा रहा है असल मे इसके भी कईं कारण हैं-

1-राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के साम दाम दण्ड भेद को धता बताते हुए जिस प्रकार से अहमद पटेल ने बीजेपी के बुने हुए चक्रव्यूह को तोड़ जीत हासिल की थी उस हार के घाव भी बीजेपी के दिल मे ताजा हैं ।
2-बीजेपी जय शाह के शाही विकास के मुद्दे से जनता का धतं हटाना चाहती है ।
3-गुजरात और देश मे जिस प्रकार से जुमलों की शक्ल में विकास का लॉलीपॉप जनता को थमाया गया उस कारण विकास भी पागल हो गया ।
4- नोटबन्दी और जी एस टी को जनता के ऊपर महामारी के रूप में थोपने के अपने तुगलकी फरमान से जनता का ध्यान हटाने के लिए भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उछाला जा रहा है ।
वैसे कुल मिलाकर इन सारी बातों का भावार्थ ये निकलता है कि केंद्र सरकार जन आकांक्षाओं पर पूरी तरह फेल साबित हुई है अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए आतंकी पकड़े जाने की घटना से अहमद पटेल को कटघरे में खड़ा करने का सिर्फ प्रयास कर रही है गुजरात की जनता और देश की जनता बीजेपी के मंसूबों को जान चुकी है और इस हकीकत को बीजेपी भी जानती है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Kismat ka Maara Insaan

Author  Photo Your Well WIsher   (Thu 6th Jul 2017) Kismat ka Maara Insaan
Mi ye story Roman English me likh raha hon take saare log padh saken, iska faida utha saken aur mujhe support Karen. Akhir me aap sabhi se guzarish hi ke agar aapku meri ye kahani pasand aaye tu apne suggestion aur comments mujhe please mail karna na bhoolen take mi aage chalkar aur kahaniyan likhon.... Read More

Gamo ka dour

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 3rd Feb 2015) Gamo ka dour
Gamo ke dour mai muskrate rahe
Haale dil unse apna chhipate rahe
Anjane safar par nikle hai ham
Fir bhi apne hame yaad aate rahe


Ye duniya gamo ka mela hai
Fir rah gaya tu kyo akela hai
Meri raaho se gujarne valo ko
Laga isme bada hi jhamela hai.... Read More

तेरी झूठी मोहब्बत से रिहा होकर बेहद सुकूँ पाया है...☺

Author  Photo Shrivastva MK   (Tue 19th Jun 2018) तेरी झूठी मोहब्बत से रिहा होकर बेहद सुकूँ पाया है...☺
जो कल तक तुझपे अपनी ज़िंदगी लुटाया करते थे,
रोते हुए भी तेरे सामने झूठी मुस्कान दिखाया करते थे,
आज अरसे बाद खुद की ज़िंदगी जी पाया है,
तेरी झूठी मोहब्बत से रिहा होकर बेहद सुकूँ पाया है,

हम तो तेरे हर ज़ख्म पर मरहम लगाया करते थे,
Busy रहते हुए भी तेरे लिए ख़ुद को free बताया करते थे,
हम वफ़ा करते ग.... Read More

LAUT AAI WO KHUSHI PHIR SE

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 7th Oct 2017) LAUT AAI WO KHUSHI PHIR SE
Laut aai wo khushi phir se,
Pyar karne laga hu main tumhe dil se,
Kardu apne in labzo se teri tarif,
Kho jaun teri yaadon me,
Manglun tujhe main us rab se,

Mere dil ko talash hai teri,
nahi ji'h sakta main tere bina,
Kyoki tum sans ho meri,
Teri suni sapno ko bhi hasin banayenge hum,.... Read More

कैसे आजमाइश है

Author  Photo Madhu Bhagat   (Thu 29th Sep 2016) कैसे आजमाइश है
हम सुनाते जा रहे थे ,
वो सुनते जा रहे थे ,
हमने कहा क्या खूब लिखा है जनाब
वो नजरें इधर -उधर कर बस कह रहे थे ,
वक़्त में ख्वाहिशों को होना वाज़िब है
लेकिन आपकी ख्वाईश में निराशा का होना
ये आपकी कैसे आजमाइश है ।
.... Read More

Dekhi hai hamne chaal sabhi

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Dekhi hai hamne chaal sabhi
Dekhi hai hamne chaal sabhi
Shah maat ka khel chalta hi gaya
Har chaal samjhte hai unki
Unka bhi number lagta gaya
Yaro ki yari dekhi hamne
Unka bhi mousam badalta gaya
Kabhi saath khade the vo apne
Unka bhi para chadta gaya
Badlega mousam apna bhi
Us mousam ki tum baat karo.... Read More

Koshish

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Koshish
aasi koshish krde hasne di
akhha wich haiga mi
oo fir rula dende ne
ki milna unhanu dard deke
jindagi wich kaatein hai
hun kiwe challa mai
hasne di koshish gyi paani de viche
jindagi de mod tey reh gyi ha pichhe
nhi bayan kr skdi apne dil da mai haal
na jaane jindagi ne ki machaya dhamaal.... Read More

जिंदगी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 8th May 2016) जिंदगी
गिला नहीं है जिंदगी से
गिला तो है इस बात का
कब मौसम बदल जाये
दिन हो चाहें रात का
जज्बातों से यहां खेलते
हमदर्द नहीं जज्बात का
दिल को कैसे घायल करते
निष्कर्ष यही हालात का

पं संजय शर्मा 'आक्रोश'.... Read More

Ishq Pyaar Mohabbat

Author  Photo Nisha   (Tue 27th Jan 2015) Ishq Pyaar Mohabbat
Ishq, Pyaar, Mohabbat,
Inaayat ho ya Ibaadat

Yaa Khudaa bakhshi jaye is andaaj main,
Bhulaa naa paaye umardraaj hum

Haqeeqaton m badle khwaab,
Aitbaar ho behisaab

Khwaahishe rh b jaye adhoori,.... Read More