राहुल गाँधी Vs प्रधानमंत्री और बीजेपी पार्टी

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Mon 18th Dec 2017      Write your Article
rahul-gandhi-vs-prime-minister-and-BJP-party.jpg
गुजरात के इस प्रतिष्ठापूर्ण दंगल की हलचल पूरे देश मे सुनी जा सकती है ।
गुजरात के इस दंगल में एक लंबे समय से गुजरात के सिंहासन पर काबिज बीजेपी और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है ।
शायद यही कारण है कि प्रतिष्ठा की इस महा जंग को फतह करने के लिए खुद मोदी जी तो पसीना बहा ही रहे हैं उनका साथ देने के लिए पूरा बीजेपी संगठन और केंद्र सरकार के मंत्रियों की एक पूरी फ़ौज गुजरात में अच्छे दिनों की वकालत करते देखे जा सकते हैं ।
जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अपने भाषणों और ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार के अच्छे दिन की धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
राहुल गांधी ने अपने आक्रामक तेवरों के चलते गुजरात की जनता को ये सोचने को विवश कर दिया है कि क्या वाकई देश मे और गुजरात मे कभी अच्छे दिन आये थे या फिर अच्छे दिन के नाम पर राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी अपना सत्ता हासिल करने का हित ही साधती रही है ।
गुजरात का चुनावी घमासान इस कदर गर्माहट ले चुका है कि मोदी जी चुनावी सभाओं में इमोशनल कार्ड खेलते नजर आने लगे जैसे- मैं गुजरात का बेटा हूँ मैंने चाय बेची है देश नहीं बेचा वगैरह वगैरह ।
अब यहां प्रश्न ये उठता है कि यदि वाकई गुजरात का विकास हुआ है तो मोदी माना गुजरात से हैं लेकिन उनको गुजरात की जनता को अपने गुजरात का बेटा होने की दुहाई क्यों देनी पड़ रही है उनको क्यों मजबूर होना पड़ा गुजरात की जनता को ये अहसास कराने के लिए कि वे गुजरात के बेटे हैं ।
वैसे भी जहाँ जहाँ चुनाव होते हैं मोदी जी उस प्रदेश से रिश्ता जोड़ने में देर नहीं लगाते ।
दूसरी ओर राहुल गांधी अपने आक्रामक शब्द बाणों के जरिये पूरी बीजेपी पार्टी और केंद्र सरकार को असहज करते नजर आते हैं अब वो चाहें बीजेपी अध्यक्ष के बेटे जय शाह के शाही विकास की पठकथा हो चाहें राफेल डील की पठकथा और चाहें शौर्य गाथा की पठकथा हो इन सबके साथ साथ राहुल गांधी गुजरात के विकास की बात भी उठाते नजर आते हैं ।
इसके अलावा राहुल गांधी ने जिस प्रकार मन्दिर मन्दिर जाकर माथा टेका है उससे भी बीजेपी के नेताओं की बेचेनी साफ देखी जा सकती है ।
गुजरात मे लम्बे समय से पाटीदार नेता आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं पाटीदारों की आरक्षण सम्बन्धी मांगों को बीजेपी क्यों अनदेखा करती रही आज उसी का नतीजा है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात से बीजेपी का बोरिया बिस्तर बंधवाने को कटिबद्ध नजर आते हैं ।
मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस के पास न तो नीति है न नीयत है और न ही नेता है ।
अब यदि नीति और नीयत की बात की जाए तो किस नीति और नीयत के तहत देश मे नोटबन्दी और विसंगति पूर्ण जीएसटी को लागू किया गया ।
नोटबन्दी का परिणाम देश की गरीब जनता ने झेला और जीएसटी की विसंगति को व्यापारी झेल रहे हैं ।
यदि वाकई केंद्र सरकार के पास कोई नीति थी तो फिर क्या कारण था कि जीएसटी में बदलाव दर बदलाव किए जाते रहे ।
अब यदि केंद सरकार की नीति और नीयत सही थी तो चुनाव के चलते ही जीएसटी में बदलाव क्यों किये गए यदि नीति सही होती तो एक सरल और सुविधापूर्ण जीएसटी पहले ही लागू क्यों नहीं किया गया ।
नीति नीयत के बाद बात आती है कि कांग्रेस के पास नेता नहीं
कांग्रेस के पास यदि नेता नहीं तो क्या कारण है कि राहुल गांधी के आक्रामक तेवरों का जबाव देने के लिए देश के प्रधानमंत्री एवम मंत्रियों की फौज और बीजेपी संगठन को सारे कामकाज छोड़ लगातार गुजरात मे पसीना बहाना पड़ रहा है ।
मोदी जी क्यों गुजरात की जनता को अपने गुजरात का बेटा होने की दुहाई दे रहे हैं ?
बीजेपी और मोदी जी का कहना है कि कांग्रेस एक गरीब के बेटे को प्रधानमंत्री के रूप में बर्दाश्त नहीं कर पा रही है ।
अब यहां ये बताना लाजिमी है कि जब एक गरीब का बेटा सांसद ही बन जाता है तो सारी गरीबी दूर हो जाती है चहेतों का शाही विकास भी हो जाता है । जबकि मोदी जी तो देश के प्रधानमंत्री हैं अब वो कहाँ से गरीब हुए ?
मोदी जी ने गुजरात की चुनावी सभाओं में अपने भाषणों में कांग्रेस को विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की चुनोती दी थी अब खुद मोदी जी अपने भाषणों में वंशवाद और इमोशनल कार्ड खेलते नजर आते हैं ।
इसलिए कहना पड़ता है कि फिर वही वंशवाद व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोपों के बीच विकास गुमशुदा होकर पागल हो गया है ।
अब गुजरात के इस महादंगल के परिणाम का ऊँट किस करवट बैठेगा ये तो गुजरात के आने वाले चुनाव परिणाम ही बताएंगे लेकिन गुजरात चुनाव में अकेले राहुल गांधी के तरकश के तीरों ने देश के प्रधानमंत्री और मंत्रियों की फौज के साथ बीजेपी संगठन को काम पर लगा पसीना बहाने को मजबूर कर दिया है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

HUME YU NA TADPAYA KARO...

Author  Photo Shrivastva MK   (Mon 2nd Oct 2017) HUME YU NA TADPAYA KARO...
Pyar kiya to nibhaya karo,
Deke dard judai ka na mujhe yu tadpaya karo,
Na lo meri mohabbat ka imtehaan,
Kya kami rah gai meri mohabbat me ye to btaya karo,

Sath na dena ho yadi to sapne na dikhaya karo,
Jana ho dur hi agar to kisi ke zindagi me na yu aaya karo,
Kar ke wada sath nibhane ka,.... Read More

ANGELS

Author  Photo Indrajeet   (Fri 29th Jan 2016) ANGELS
CHAHA THA TUJE PAYA BHI THA TUJE
NA JANE FIR KIYU KHOYA TUJE

HAR PAL HR VAKT TUJE KRTE MISS

PATA HAI DIL KO TUM KBHI NHI AAOGE

FIR BHI NAJANE DIL KIYU KRTA HAI AAP ENTJAR

AAP KE AANE SHE PEHELE THA ENTJAR AAP K CHALE JANE KE.... Read More

बेनाम.....?

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 5th Nov 2017) बेनाम.....?
दिल की गलियों में इतना अंधेरा सा क्यों है,
प्यार का हर फूल इतना बिखरा सा क्यों है,
जिसे हर वक़्त सजाया करता था मैं,
वही बाग आज इतना उजड़ा सा क्यों है।

मेरी ज़िन्दगी इतनी झूठी सी क्यों है,
मेरी किस्मत इतनी फूटी सी क्यों है,
जो पल हमे एक नई मुस्कुराहट देती है,
वही पल आज इतनी रूठी सी क्यों है।
.... Read More

चला जाऊंगा एक दिन मैं इस दुनिया से...

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) चला जाऊंगा एक दिन मैं इस दुनिया से...
चला जाऊंगा एक दिन मैं इस दुनिया से
तुम्हे अकेला छोड़कर,

फिर ना मेरी याद आएगी तुझे
ना मैं आऊंगा वापस लौटकर,

पता है मुझे उस दिन ये पल थोड़ा उदास रहेंगे
मेरी कसम तुझे, ना याद करना मुझे रो- रो कर,

चंद शब्द कई बार रिस्ते बना देते है.... Read More

ये दुनिया है

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 30th Aug 2015) ये दुनिया है
ये दुनिया है प्यारे
और इस दुनिया में सब कुछ बिकता है
माल यहाँ पर कैसा भी हो
बस कीमत पर मिलभव टिकता है
ये दुनिया है प्यारे...................
रिश्ते की क्या बात करें हम
हर शगुन पे जब भाव बढ़ता है
दाम लगते उनके अपने ही
कीमत का पता जब चलता है
कैसे कैसे लोग यहाँ पर देखो.... Read More

Dil se dil tak

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Dil se dil tak
Bin aapke ek pal raha nahi jaata,

Dil ki dadhkano ko khuda hai jaanta.



Is janam mein khushnaseeb hain aapko paakar,

Khuda se duaein karte har janam aapko maangkar.
.... Read More

ABHILASHA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) ABHILASHA
Tu meri aakhiri abhilasha,
Pyar karle tu mujhse jara sa,
etna bhi mat ban anjan tu,
waqt dede apna thora sa,
Tu meri aakhiri abhilasha,
Tu meri aakhiri abhilasha. ...


wothon par meri muskan teri hain,
jism me mere jaan teri hain,.... Read More

KIVE SHUKAR KARA TWADA MATA RANI..

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Wed 13th Sep 2017) KIVE SHUKAR KARA TWADA MATA RANI..
Chahe din hove...

yaa raat hove...

Sirf twada hi zikar karni aa....

Twade honde hoye fikar karan di

Koi laud hi nhi aa..
.... Read More

Maa

Author  Photo Ragini   (Wed 6th May 2015) Maa
Tum door hokar bhi pass ho mere,
Sabse pyara sabse nyara ...
Jeevan ka ehsas ho mere,
Tumne har pal mujhko dulara hai .....
Mai khushnaseeb hun maa jo maine tumhe paya hai,
Aankhein band karun tu tum nazar aati ho ;
mujhe apne hone ka ehsas dilati ho,
Tumhari hun bitiya tum see hi hun,
.... Read More