मेरी कलम और मैं

Author Photo Shrivastva MK Sun 15th Oct 2017      Write your Story
meri-kalam-aur-main.jpg
आज मेरी कलम बेचैन थी,रूठी हुई थी ,एक फटे पन्ने में लिपटकर रो रही थी, तभी अचानक ने मेरी नज़र उस पन्ने पर पड़ी जो पूरी तरह से फट चुकी थी और मेरे आंखों से आँसू निकल रहे थे जब मैं अपनी कलम की ऐसी हालत देखी।मेरी कलम आज किसी के दर्द को देखकर बहुत मायूश हो गई थी, रो रही थी इस दुनिया की तस्वीर देखकर की आज इंसान कैसा हो गया है जो शायद कभी खुशी देते थे आज रुलाने में ब्यस्त है।मैंने अपनी इस कलम की मायूशी आज मैं इसी के शब्दों में लिख रहा हूँ।
आज मेरे कलम के साथ साथ मेरी भी आंखें भीग चुकी है क्योंकि आज सच मे हमने किसी को दर्द में देखा था,मेरी कलम जो हमेशा मुस्कुरा कर मुझे कुछ लिखने पर मज़बूर करती थी आज उस कलम पर उदासी और मायुशी का पहरा था।एक अजीब सी खामोशी छाई हुई थी ।मैं बार बार रो रो कर अपनी कलम से पूछता पर शायद वो आज मुझसे भी रूठ गई थी।कुछ बोल नही रही थी,आज नजाने क्यों मुझे अजीब लग रहा था,मेरी मुस्कुराती हुई कलम को नजाने किसकी नज़र लग गई थी।
जब मैं रूठ जाता तो मेरी कलम मुझे मानती,जब मैं अकेला रहता मेरे पास बैठ जाती आज वो कलम अकेले उदास बैठी थी।
पता है आपको मेरी कलम की वजह से ही मैं मुस्कुरा पाता हूं ,मेरी मुस्कान के पीछे सिर्फ मेरी कलम होती है इसे सब पता होता है मेरी पसंद मेरी नापसंद तभी तो आज लिख भी रहा हु तो इन पलकों में कुछ आंसू की बूंदे लेकर जो शायद उस दर्द का एहसास करा रही थी।
एक तड़प थी उसके दिल मे वो कुछ कहना चाहती थी पर कह नही पा रही थी.....
हर लम्हा मेरा साथ देने वाली कलम ही अगर मुझसे रूठ जाए तो भला मैं कैसे खुश रह सकता हूँ।अगर मेरी कलम ही खामोश हो जाये तो भला मैं कैसे कुछ लिख सकता हु।
हमने भी सोचा था कि अपनी कलम से दुनिया की एक नई तस्वीर बनाऊंगा पर अगर यही रूठ जाए तो वो हिम्मत वो ताकत कहाँ से लाउँगा।दुआ है उस रब से ऐ खुदा ये दुनिया रुठ जाए मुझे मंज़ूर है,ये दुनिया मुझे नापसंद करे मुझे मंज़ूर है,ये दुनिया मेरा साथ न दे मुझे मंज़ूर है लेकिन अगर मेरी कलम मुझसे रूठ गई तो मैं मर जाऊंगा क्योंकि इस झूठी दुनिया मे सिर्फ ये प्यारी कलम ही है जिससे मुस्कुरा कर हम अपना दर्द बांटते है।अपने दिल की बात कहते है।
आज इसकी खामोशी मतलब मेरी ख़ामोशी...............................…..................................................................................................................................
..................................

जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !

Author  Photo Vaibhav Dhange   (Sun 24th Sep 2017) जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !
लफ्ज़ नहीं थे मेरे पास कुछ कहने को,
जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !
युही चलते चलते रहोपे ,
तब तूने बड़ी मासूम नजरो से मुझको भी देखा था !
याद जब आता है वही दिन ,
तब उसी रास्ते पे फिरसे चलने का मन करता है !
बस एक तमन्ना दिल में रखकर ,
फिर आँखों से आखें चार करने का दिल करता है ! .... Read More

चंद्रमा

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) चंद्रमा
चंद्रमा

खामोश रात का चंद्रमा, क्यूं आज मुस्कराने लगा।
उदास "चंचल" की बाहो मे, कैसे दिल बहलाने लगा ॥॥

कुछ ऐसी उम्मीद नही थी,
बहार पतझड़ मे आने की।
जिंदगी ने कसम खाई थी,
आज अभी मर जाने की॥
फिर मुरझाया फुल ये कैसा, उपवन को महकाने लगा।.... Read More

डेटा पर डाका

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) डेटा पर डाका
#डेटा_पर_डाका
*अब इस सिचुएशन पर गाना तो बनता है*

माई नेम इज गप्पू गोंसाल्विस

मैं दुनिया में अकेला हूँ

डेटा की रखवाली

नहीं होने वाली.... Read More

फुटपाथ का दर्द

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 20th Oct 2017) फुटपाथ का दर्द
अपने लिए तो दुनिया जीती है
वाइन के साथ रम भी पीती है
गरीबों के लिए कोई कुछ करता नहीं
देश मे आज भी फटेहाल और बदहाल जिंदगी रोती है
जिनकी सुबह नहीं होती
जिनकी शाम नहीं होती
जिनकी होली नहीं होती
जिनकी दीवाली नहीं होती

कैसे जीती है ये जिंदगी.... Read More

गाँधी एक चिंतन गाँधी एक विचार

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 10th Sep 2017) गाँधी एक चिंतन गाँधी एक विचार
Friday, 13 January 2017
गाँधी एक चिंतन गाँधी एक विचार
गाँधी जी जैसा बनने के लिए सात जन्म भी कम पड़ जायेंगे चरखा लेकर फोटो खिंचाने से कोई गाँधी नहीं बन जाता ।
इसी प्रकार जैसे दरोगा नाम रखने से या वकील नाम रखने से कोई दरोगा या वकील नही बन जाता ।
उसी प्रकार चरखा लेकर फोटो खिंचाने से कोई गाँधी या गाँ.... Read More

ये दुनिया है प्यारे

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 31st Aug 2015) ये दुनिया है प्यारे
ये दुनिया है प्यारे
और इस दुनिया में सब कुछ बिकता है
माल यहाँ पर कैसा भी हो
बस कीमत पर मोलभाव टिकता है
ये दुनिया है प्यारे...................
रिश्ते की क्या बात करें हम
हर शगुन पे जब भाव बढ़ता है
दाम लगते उनके अपने ही
कीमत का पता जब चलता है
कैसे कैसे लोग यहाँ पर देखो.... Read More

Matlabi Duniya

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Matlabi Duniya
jab hum waise nhi hote
firkyu shakk ke beej ho bote
kya ye dayre itne majboot hain hote
ki ishtey bhi padh jate hain chote
lagne laga hai bojh
kaisa hai ye rogh
kya hai iagi ka dastoor
kyu krte ho hr baar majboor
aisa kya gunah kiya
jo kadwi baaton ka jehar humne piya.... Read More

Happy Birthday Neeraj Bhaiya ( 15 October )

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 8th Oct 2017) Happy Birthday Neeraj Bhaiya  ( 15 October )
Ho poori har khwaiysh dil ki
Mile khushiyan saare jaha ki
Dil se dua hai meri
Aapko aapki manzil mile
Bighi na ho kabhi palke aapki
Hoton par ho muskan
Andhera na ho kabhi apke jeevan mein
Rahegi ye behan roshni ka deep lekar
Ek hi dua hai us rab se
Sab hasrate poori ho aapki or mu.... Read More

आज की राजनीति के सिद्धान्त की परिभाषा-अवसरवाद

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 5th Sep 2017) आज की राजनीति के सिद्धान्त की परिभाषा-अवसरवाद
आज की राजनीति के सिद्धांत की परिभाषा है अवसरवाद
आज बात करते हैं नेताओं की नैतिकता की उनके आदर्श और सिद्धान्त की और उनके अवसरवाद की-

इस समय बिहार के महागठबंधन की टूट ने सियासत में भूचाल मचा रखा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के समय जनता दल राष्ट्रीय जनतादल और कांग्रेस के बीच सियासी दोस्ती हुई ।
चुना.... Read More